कनाडा में एक और मंदिर को निशाना बनाया गया है। मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नफरती बातें लिख दी गई हैं। यह घटना एडमोंटन में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम संस्था (बीएपीएस) के स्वामीनारायण मंदिर में हुई है। कनाडा में हिंदूफोबिया को लेकर बढ़ती चिंता के बीच यह घटना हुई है।
हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन से सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया समेत कई जगहों पर हिंदू मंदिरों पर हमले हुए हैं। नफरती नारे लिखे गए हैं। पिछले साल तो सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं से भारत वापस जाने को कह दिया था। अब एडमोंटन में मंदिर को निशाना बनाया गया है और सांसद आर्य के लिए नफरती बातें लिखी गई हैं।
The Hindu temple BAPS Swaminarayan Mandir in Edmonton is vandalized again. During the last few years, Hindu temples in Greater Toronto Area, British Columbia and other places in Canada are being vandalized with hateful graffiti.
— Chandra Arya (@AryaCanada) July 23, 2024
Gurpatwant Singh Pannun of Sikhs for Justice last… pic.twitter.com/G0a8ozrrHX
सांसद चंद्र आर्य ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन और वैंकूवर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का सरेआम जश्न मनाया और हथियारों की तस्वीरें लहराईं। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी के बाद आसानी से बच जाते है।
सांसद आर्य ने कहा कि मैं एक बार फिर से कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की मांग करता हूं। इससे पहले कि बात बयानबाजी से आगे बढ़कर हिंदू-कनाडाई लोगों पर शारीरिक हमले में बदल जाए, इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने भी मंदिर पर हमले की घटना को लेकर कड़ा बयान जारी किया। संस्था ने कनाडाई हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) का हवाला दिया, जिसने पुष्टि की है कि एडमोंटन के बीएपीएस मंदिर पर कनाडाई हाउस ऑफ कॉमन्स के हिंदू सांसदों में से एक चंद्र आर्य के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।
The @chcconline is confirming that the @BAPS temple in Edmonton, Canada became the latest Hindu temple targeted for an attack early this morning. The temple was defaced with slurs threatening @AryaCanada, one of a few Hindu Members of the Canadian House of Commons.
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) July 22, 2024
We are… pic.twitter.com/wH3zGWwbon
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि हम मंदिर पर हमले की इस नई घटना से नाराज हैं। यह पिछली बार हुए हमलों की तरह ही है, जिनमें से कई के लिए खालिस्तान समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया गया था। एचएएफ ने कहा कि कनाडाई प्रशासन को एक और मंदिर को निशाना बनाए जाने की इस घटना की तत्काल जांच करनी चाहिए और सिख फॉर जस्टिस के कैलगरी में प्रस्तावित 'खालिस्तान जनमत संग्रह' को रोकना चाहिए क्योंकि इससे इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका है।
वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम एडमोंटन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर भारत विरोधी नफरती बातें लिखे जाने की निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login