भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री अवंतिका वंदनपु को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में साउथ एशियन एसोसिएशन (SAA) द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर सम्मान से नवाजा गया है। अवंतिका को 6 अप्रैल को SAA द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हार्वर्ड के एकमात्र फैशन शो अंदाज कार्यक्रम में यह पुरस्कार मिला।
SAA ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- हम अपने 2024 हार्वर्ड साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर के लिए अवंतिका के नाम का खुलासा करने पर बहुत उत्साहित हैं! एसोसिएशन की स्थापना 1986 में हुई थी और इसने अकादमिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहल के माध्यम से हार्वर्ड समुदाय को दक्षिण एशिया और उसके प्रवासी लोगों को करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अवंतिका ने भी एक इंस्टा में हार्वर्ड का शुक्रिया अदा किया। अवंतिका ने लिखा- मुझे पर्सन ऑफ द ईयर के अविश्वसनीय सम्मान के लिए हार्वर्ड और @saaharvard को धन्यवाद। यह थोड़ा चरम और अवास्तविक लगता है लेकिन पुरस्कार से परे मुझे आने और समुदाय के ऐसे सुंदर प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। इस दिन और इस उम्र में दक्षिण एशियाई होने का अहसास अद्भुत है।
अवंतिका ने मंच पर अपने स्वीकृति भाषण का एक वीडियो भी साझा किया। मजाकिया लहजे में कहा कि मेरी मां निश्चित रूप से हार्वर्ड से डिप्लोमा चाहती थीं लेकिन मुझे लगता है कि यह पुरस्कार काम करेगा। मैं कहना चाहूंगी कि मैं यहां आकर बहुत विनम्र महसूस कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त करना एक अलग तरह का अहसास है।
इस साल की शुरुआत में 'मीन गर्ल्स' में अवंतिका नजर आई थीं जिसमें उन्होंने 2004 के अमांडा सेफ्राइड के चरित्र करेन को दोहराया। अब तक उन्होंने 'मोक्सी', 'सीनियर ईयर' और आगामी उपन्यास आधारित टैरो जैसे कई अमेरिकी नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने 'ब्रह्मोत्सवम', 'मनमंथा', 'प्रेमम' जैसी तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login