ADVERTISEMENTs

भारतीयों को 1000 स्पेशल वर्क और हॉलिडे वीजा देगा ऑस्ट्रेलिया, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कार्य और अवकाश वीजा का लाभ 18 से 30 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक ले सकते हैं। वे इसके तहत 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं।

वर्क एंड हॉलिडे वीजा का निर्धारण बैलट के जरिए होगा। / X/@AusHCIndia

ऑस्ट्रेलिया भारतीय नागरिकों को हर साल 1,000 वर्क और हॉलिडे वीजा की पेशकश करने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (एआई-ईसीटीए) के तहत यह फैसला किया गया है। 

इस पहल का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना और दोनों देशों के बीच आवाजाही व लोगों से लोगों के संपर्क में सुधार करना है। कार्य और अवकाश वीजा का लाभ 18 से 30 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक ले सकते हैं। वे इसके तहत 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं। इस दौरान उन्हें देश भर में काम करने, पढ़ाई करने और यात्रा करने की अनुमति होगी। 

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने बताया कि आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते #ECTA के तहत वर्क एंड हॉलिडे मेकर व्यवस्था भारत के लिए प्रभावी हो गई है। वर्किंग हॉलिडे के इच्छुक पात्र पासपोर्ट धारक अब आवेदन पूर्व मतपत्र प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 



इस पहल के तहत वीज़ा हासिल करने वाले भारतीय नागरिक चार महीने तक ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन कर सकते हैं। खास बात ये है कि प्रवास के दौरान उन्हें कई बार ऑस्ट्रेलिया छोड़ने और फिर से प्रवेश करने की अनुमति होगी। इस वीजा की फीस 650 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होंगे जो अमेरिकी डॉलर में 438 और भारतीय मुद्रा में 36,748 रुपये होते हैं।

इस वीजा के लिए भारतीय नागरिकों को इन शर्तों को पूरा करना होगा। आवेदकों के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और राष्ट्रीय पहचान पत्र में उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। वीज़ा बैलट सिस्टम में एंट्री के लिए 1 अक्टूबर से 25 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1,500 रुपये) के पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। 

वर्क एंड हॉलिडे वीजा का निर्धारण बैलट के जरिए होगा। इमिग्रेशन ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हर देश के लिए हर साल एक मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। बैलट में हिस्सा लेने वाले हर देश के लिए पंजीकरण और चयन प्रक्रिया अलग हो सकती है।

भारतीय पासपोर्ट धारक अपने ImmiAccount में 'New Application' सेक्शन के तहत 'Visa Pre-Application Registration' फॉर्म भरकर बैलट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बैलट के लिए चुने जाने पर आवेदकों को ईमेल से सूचना मिलेगी जिसमें उन्हें ImmiAccount के जरिए ऑनलाइन वीजा आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को 28 वर्किंग दिवस के अंदर कार्य और अवकाश वीजा आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते की एक प्रमुख प्रतिबद्धता- वर्क एंड हॉलिडे वीजा 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया है। इससे लोगों से लोगों के बीच संपर्क और गहरा होगा। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related