भारतवंशी अतुल केलकर को न्यूयॉर्क की बिंघमटन यूनिवर्सिटी के थॉमस जे वाटसन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस का डीन नियुक्त किया गया है। वह 1 अगस्त से यह पदभार संभालेंगे।
प्रेसिडेंट हार्वे स्टेंगर ने अतुल को इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि खोज समिति ने अथक प्रयासों से वॉटसन के डीन पद के लिए अतुल केलकर के रूप में एक उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश की है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में जब हम वॉटसन कॉलेज के विकास के अगले चरण में बढ़ने जा रहे हैं, अतुल का अनुभव, छात्रों के प्रति समर्पण और हमारे मिशन के साथ तालमेल उन्हें इस पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प बनाता है।
बिंघमटन यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि अतुल वर्तमान में क्लेम्सन विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में डीडब्ल्यू रेनॉल्ड्स प्रतिष्ठित प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं। वह नेशनल साइंस फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग निदेशालय के सीएमएमआई डिवीजन में गतिशीलता, नियंत्रण एवं सिस्टम डायग्नोस्टिक्स (डीसीएसडी) कार्यक्रम का सह-नेतृत्व किया।
आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में अतुल पांच प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी रहे और स्टार्ट-अप फैक्ट्री के गठन में सहयोग किया। इसके अलावा वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अनुसंधान, इंडस्ट्री एंगेजमेंट और उद्यमिता मामलों के एसोसिएट अध्यक्ष और इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्योग अनुसंधान एवं उद्यमिता विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज भी रहे हैं।
अतुल ने वर्जीनिया के नॉरफ़ॉक स्थित ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी से मास्टर और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। इससे पहले उन्होंने भारत में पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली थी। अतुल को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। इनमें एनएसएफ करियर अवार्ड, नासा क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन प्रोग्राम अवार्ड और नेशनल रिसर्च काउंसिल (एनआरसी) फैलोशिप शामिल हैं।
प्रोवोस्ट डोनाल्ड हॉल ने अतुल के चयन पर कहा कि उन्होंने साक्षात्कार के दौरान काफी प्रभावित किया था। मैं उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने के लिए बहुत रोमांचित हूं क्योंकि वह प्रबंधन और शिक्षण में बेहतरीन अनुभव के साथ इस नई भूमिका में कदम रखने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अतुल हालांकि कैंपस कम्युनिटी के लिए नए हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह शोध कार्यों और प्रोग्रामिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और वाटसन कॉलेज व बिंघमटन यूनिवर्सिटी को उत्कृष्टता के स्तर तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे।
अतुल केलकर ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं प्रेसिडेंट स्टेंजर और प्रोवोस्ट हॉल के नेतृत्व में डीन के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए रोमांचित हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं और इनोवेशन के साथ अकादमिक उत्कृष्टता के भविष्य को आकार देने एवं आर्थिक तरक्की के लिए पूरा प्रयास करूंगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login