अमेरिका में सेवा इंटरनेशनल के अटलांटा चैप्टर ने हाल ही में 17वें वार्षिक होली उत्सव का आयोजन किया। कमिंग फेयरग्राउंड में आयोजित इस समारोह में प्रेम और उत्साह के साथ वसंतोत्सव के रंग उमड़े।
कार्यक्रम कितना शानदार रहा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें अटलांटा मेट्रोपोलिटन एरिया और आसपास के 18 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों की इतनी बड़ी भागीदारी के साथ यह अमेरिका का सबसे बड़ा होली समारोह बन गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कांग्रेसमैन डॉ. रिक मैककॉर्मिक, अटलांटा में भारत के कौन्सुल जनरल रमेश बाबू लक्ष्मणन, जॉर्जिया के स्टेट प्रतिनिधि टॉड जोन्स और फोर्सिथ काउंटी की कमिश्नर अल्फ्रेड जॉन आदि तमाम प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
सीनेटर जोन ओसौफ ने समारोह के लिए रिकॉर्डेड बधाई संदेश भेजा। अटलांटा के बिजनेस लीडर्स नैटसन होटल ग्रुप के सुभाष पटेल और स्मार्टकेयर अर्जेंट केयर के समीर भाटिया ने भी समुदाय के सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी
Image : Sewa International Atlanta /इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल अटलांटा के प्रेसिडेंट डॉ. माधव दरभा ने कहा कि होली एकदूसरे के साथ खुशियां बांटने और सामुदायिक एकता की भावना को मजबूत करने का त्योहार है। हमें खुशी है कि इस आयोजन में इतनी भारी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया।
होली समारोह में लाइव म्यूजिक, बॉलीवुड डांस के अलावा पारंपरिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारतीय व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में स्टारबक्स के कर्मचारियों ने सेवा इंटरनेशनल के वॉलंटियर्स को मुफ्त कॉफी सर्व की। टेस्ला मोटर्स की तरफ से अपनी कुछ कारें समारोह स्थल पर प्रदर्शित की गई थीं।
बता दें कि सेवा इंटरनेशनल ने 2006 से अटलांटा में होली उत्सव मनाने की परंपरा शुरू की थी। जल्द ही यह इलाके का सबसे आकर्षक होली उत्सव बन गया। भारतीयों के अलावा अन्य समुदाय के सदस्य भी इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी करने लगे। इस बार का आयोजन वॉलंटियर्स की तीन महीने की मेहनत का सफल परिणाम रहा। कार्यक्रम में आए लोगों की सेवा के लिए 250 से ज्यादा वॉलंटियर मौजूद रहे।
प्रायोजकों, स्वयंसेवकों और उपस्थित लोगों के सहयोग ने होली समाहोर में चार चांद लगा दिए। कमिंग पुलिस विभाग ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली तो डीजे शान ने संगीत से कैंप ग्राउंड में उपस्थित लोगों को मदहोश कर दिया। सनातन मंदिर और शक्ति मंदिर ने हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की।
समारोह के प्रमुख प्रायोजक नैटसन होटल्स ग्रुप और पैरामाउंट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस रहे। उनके अलावा अमृत आयुर्वेद, एश्योरगुरु, सीजीआई इंजीनियर्स, चेरियन, चुघ, ई-रिंग, इंक, गरुड़ वेगा, जॉर्जिया बैंकिंग कंपनी, गुप्ता रियल एस्टेट, इंडियाको, पीएनसी बैंक, प्रीमियम रियल्टी ग्रुप एलएलसी, पिरामिड कंसल्टिंग, रॉयल बासमती राइस, ट्विंकल पीडियाट्रिक्स एलएलसी आदि ने कार्यक्रम को प्रायोजित किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login