भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में एक गोलमेज सम्मेलन को संबोधित किया। भारत में निवेश के अवसर बढ़ाने पर केंद्रित इस राउंडटेबल में अमेरिक के पेंशन फंड्स, निवेशकों और फंड मैनेजरों ने हिस्सा लिया।
भारत में भारी निवेश का आह्वान करते हुए मंत्री सीतारमण ने पीएम गति शक्ति जैसी योजनाओं का उल्लेख किया जो टेक्नोलोजी की मदद से बुनियादी ढांचे को विस्तार दे रही है। उन्होंने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) की भी जानकारी दी, जो अमेरिकी सहयोग से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका बढ़ाने पर केंद्रित है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की तेज आर्थिक वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने उसे ऐसी स्थिति में ला दिया है, जिससे वह 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है।
सीतारमण ने भारत के बुनियादी ढांचे एवं विनिर्माण को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं, राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) और राष्ट्रीय मनीटाइजेशन पाइपलाइन (एनएमपी) जैसे सरकार के नीतिगत सुधारों के बारे में भी बताया।
वित्त मंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा स्थिर नियामकीय माहौल बनाने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी), दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को उदार बनाने जैसे सुधारों को भी रेखांकित किया।
सीतारमण ने कहा कि भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं, जो इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट के जरिए देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रही हैं। सीतारमण ने भारत की निरंतर आर्थिक गति में विश्वास व्यक्त करते हुए वैश्विक निवेशकों को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login