गैरकानूनी तरीके से इंग्लिश चैनल पार करके ब्रिटेन पहुंचने के प्रयास में कम से कम 12 प्रवासियों की मौत हो गई है। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डार्मनिन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को चैनल के रास्ते ब्रिटेन जाते समय नौका पलटने से यह हादसा हुआ।
ब्रिटेन सरकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिनों में छोटी नौकाओं से 2,000 से अधिक लोग ब्रिटेन पहुंचे हैं। अवैध इमिग्रेशन से निपटना ब्रिटिश और फ्रांसीसी दोनों सरकारों के लिए प्राथमिकता रही है।
पिछले हफ्ते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारर ने प्रवासियों की तस्करी के रास्तों को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया था।
इंग्लिश चैनल को दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग लेन में से एक माना जाता है। यहां समुद्री लहरें काफी तेज होती हैं जिससे छोटी नावों के जरिए उसे पार करना खतरनाक होता है। इसके बावजूद प्रवासी नागरिक अच्छी जिंदगी की उम्मीद में इस जानलेवा सफर को पार करके ब्रिटेन पहुंचते हैं।
इंग्लिश चैनल पर एक महीने के अंदर यह दूसरा हादसा है। इससे पहले अगस्त में चैनल को पार करने की कोशिश करते हुए प्रवासियों को ले जा रही एक नाव मुश्किल में घिर गई थी। इस हादसे में दो लोग मृत पाए गए थे।
इंग्लिश चैनल में ताजा हादसे में प्रवासियों की मौत को ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेटे कूपर ने भयावह और बेहद दुखद घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि खतरनाक तस्कर गिरोहों को खत्म करने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
Care4Calais एनजीओ के सीईओ स्टीव स्मिथ ने सवाल उठाया कि इंग्लिश चैनल के दोनों ओर के हर राजनीतिक नेता से पूछा जाना चाहिए कि इन त्रासदियों को खत्म करने से पहले कितने लोगों की जानें जाएंगी? उनका जुनून और निवेश से चैनल क्रॉस करने वालों की संख्या कम नहीं हो पा रही है। उलटे यह लोगों को जोखिम लेने के लिए उकसा रहा है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login