अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में रह रहीं भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अमेरिका और दुनियाभर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।
धरती से 260 मील ऊपर से एक खास वीडियो संदेश में सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में रोशनी के त्योहार का जश्न मनाने का अनूठा अनुभव साझा किया। उनका यह संदेश हाल ही में राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में प्रदर्शित किया गया।
सुनीता ने अपने संदेश का शुरुआत में कहा कि आईएसएस की तरफ से आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं। मैं व्हाइट हाउस और दुनियाभर में जश्न मना रहे सभी लोगों को दिवाली की बधाई देना चाहती हूं। दिवाली खुशियों का त्योहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
सुनीता ने दिवाली के महत्व पर रेखांकित करते हुए भारतीय परंपराओं से अपने परिवार के गहरे जुड़ाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमें दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा।
विलियम्स ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को शुभकामनाओं के अलावा दिवाली को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस साल की दिवाली मेरे लिए खास है। मुझे पृथ्वी से 260 मील ऊपर आईएसएस में दिवाली मनाने का मौका मिला है। अंतरिक्ष में दिवाली का अनुभव बेहद अनूठा है।
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर के साथ कई महीनों से आईएसएस पर हैं। वह बोइंग स्टारलाइनर लेकर अंतरिक्ष में गई थीं, लेकिन यान में खराबी आने की वजह से उन्हें आईएसएस पर भेजा गया है। उनके अगले साल फरवरी तक अंतरिक्ष में रहने की संभावना है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login