एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड ने संगीता जिंदल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी है। एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर की सीईओ इनाक्षी सोबती ने कहा कि मुझे एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में संगीता जिंदल का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वह दक्षिण एशिया में हमारे मिशन की बहुत बड़ी समर्थक रही हैं और भारत व दक्षिण एशिया में समकालीन कला का समर्थन करने का उनका काम एक परिवर्तनकारी शक्ति रहा है। मैं दक्षिण एशिया में एशिया सोसाइटी के पदचिह्नों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
Delighted to share that @SangitaSJindal has been elected the new Chair of the Asia Society India Centre Board. Click the link below to read the full press release:https://t.co/ZKZW7LF1yK
— Asia Society India Centre (@AsiaSocietyIC) April 2, 2024
संगीता जिंदल आर्ट इंडिया की अध्यक्ष और जेएसडब्ल्यू (जिंदल स्टील) फाउंडेशन की प्रमुख हैं। फाउंडेशन जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑफ कंपनीज की सामाजिक विकास परियोजनाओं के लिए उत्तरदायी है। पिछले 20 वर्षों से संगीता जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन का नेतृत्व कर रही हैं। फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका सृजन, स्थानीय खेल विकास और कला तथा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाया है।
संगीता ने 1992 में जिंदल आर्ट्स सेंटर की स्थापना की और 1994 में भारत की प्रमुख कला पत्रिका आर्ट इंडिया की शुरुआत की। जिंदल काला घोड़ा कला महोत्सव की संकल्पना करने वाली टीम में शामिल थीं। उन्हें 2004 में आइजनहावर फैलोशिप से सम्मानित किया गया था। उन्होंने हम्पी फाउंडेशन की स्थापना की है जिसकी देखरेख में हम्पी में तीन मंदिरों का संरक्षण कार्य किया गया है।
संगीता जिंदल एशिया सोसाइटी की वैश्विक ट्रस्टी और राष्ट्रीय संस्कृति कोष के बोर्ड की सदस्य, विश्व स्मारक कोष की ट्रस्टी, TEDxGateway की सलाहकार और IMC लेडीज विंग कला, संस्कृति और फिल्म समिति की सदस्य हैं।
एशिया सोसाइटी की स्थापना वर्ष 1956 में जॉन डी. रॉकफेलर (तृतीय) ने की थी। एशिया सोसाइटी एक गैर-पक्षपाती, गैर-लाभकारी संस्था है जिसके प्रमुख केंद्र और सार्वजनिक भवन न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और हांगकांग में हैं और कार्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका, एशिया और यूरोप में हैं।
इंडिया सेंटर की स्थापना 2006 में हुई थी। इंडिया सेंटर दक्षिण एशिया में एकमात्र एशिया सोसाइटी सेंटर है और इसका उद्देश्य आधुनिक एशिया पर विविध दृष्टिकोणों को एक साथ लाने और एशिया-प्रशांत मामलों की सूक्ष्म समझ पैदा करने के लिए अपने मिशन में पूरे उपमहाद्वीप को शामिल करना है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login