भारतीय-अमेरिकी अश्विनी बालासुब्रमण्यम इंडस्ट्री ट्रेलब्लेजर श्रेणी के तहत सातवें वार्षिक 'व्हाट ड्राइव्स हर' नेटवर्किंग ईवेंट और पुरस्कार कार्यक्रम के अंतिम दौर (फाइनलिस्ट) में पहुंच गई हैं। शिकागो ऑटो शो के आयोजकों द्वारा 'ए गर्ल्स गाइड टू कार्स' एंड 'वुमन इन ऑटोमोटिव' की साझेदारी में चलाया जाने वाला यह कार्यक्रम निसान की ओर से आयोजित किया जाता है। पुरस्कार 8 फरवरी, 2024 को मैककॉर्मिक प्लेस में प्रदान किए जाएंगे।
शिकागो ऑटो शो की पेशकश शिकागोलैंड की नई कार डीलर एसोसिएशन, शिकागो ऑटोमोबाइल ट्रेड एसोसिएशन द्वारा की जाती है। बालासुब्रमण्यम हार्ले डेविडसन मोटर कंपनी में एडवांस्ड इंजीनियरिंग महाप्रबंधक हैं। उनके पास उत्पाद विकास, परीक्षण और सत्यापन, एनवीएच और उत्पाद पोर्टफोलियो योजना, कॉर्पोरेट रणनीति के क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। डेटा विज्ञान और रणनीति में भी उनकी गहरी रुचि रही है।
बालासुब्रमण्यम बॉश, मार्टिन्रिया इंटरनेशनल और जेडएफ ग्रुप के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोमारपालयम से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और मिशिगन विश्वविद्यालय - डियरबॉर्न से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर तथा मिशिगन विश्वविद्यालय- स्टीफन एम रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस से सी-सूट तक का सर्टिफिकेट कोर्स किया है। 'व्हाट ड्राइव्स हर' ईवेंट उन महिलाओं की पहचान कर सम्मानित करता है जो ऑटो उद्योग में बदलाव का माध्यम बन रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक पैनल डिस्कशन होगा- व्हाट ड्राइव्स हर...टू बाय ए कार। इसका संचालन कैथी गिल्बर्ट, सीनियर डायरेक्टर माइनॉरिटी डीलर एंड वुमन रिटेल, सीडीके ग्लोबल द्वारा किया जाएगा। कैथी वुमन इन ऑटोमोटिव में की संस्थापक बोर्ड सदस्य भी हैं। इस चर्चा सत्र में वाहन उद्योग को लेकर महिलाओं के नजरिये पर बात होगी और साथ ही बाजार केंद्रित व्यवहार पर भी संवाद होगा।
कार्यक्रम के बारे में 'ए गर्ल्स गाइड टू कार्स' और 'व्हाट ड्राइव्स हर' की आयोजक स्कॉटी रीस ने कहा कि हमने 'व्हाट्स ड्राइव्स हर' की शुरुआत इसलिए की क्योंकि उद्योग में महिलाओं की स्थिति को दर्शाने की दरकार थी। सात साल के सफर में यह एक ऐसा मंच बन गया है जहां इस उद्योग में नेतृत्व करने वाली महिलाएं सबके सामने होती हैं। ये महिलाएं उपभोक्ताओं के साथ ही पूरे समाज को प्रेरित करती हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login