भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विन रामास्वामी जॉर्जिया राज्य सीनेट के लिए चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं। अश्निन सीनेट डिस्ट्रिक्ट 48 का प्रतिनिधित्व करने के लिए सियासी जमात में शामिल होना चाहते हैं। जहां तक पेशे की बात है तो अश्विन ने चुनाव सुरक्षा और प्रौद्योगिकी कानून तथा नीति अनुसंधान पर काम किया है।
Today, I’m excited to announce my campaign for GA State Senate District 48! I am committed to bringing inclusive, informed, and forward-thinking leadership to our State Senate. Learn more at https://t.co/uJuTlN3M00. pic.twitter.com/os0t4sSV2X
— Ashwin Ramaswami for State Senate (@aramaswamis) December 12, 2023
अश्विन रामास्वामी दूसरी पीढ़ी के अप्रवासी हैं। अगर वह चुने जाते हैं तो जॉर्जिया राज्य सीनेट में पहले भारतीय-अमेरिकी, पहले जेन जेड सदस्य और कंप्यूटर विज्ञान तथा कानून की डिग्री के साथ राजनीतिक मुकाम हासिल करने वाले एकमात्र राज्य सीनेटर होंगे।
सोशल मीडिया मंच X पर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करने वाले अश्विन का कहना है कि मैं सभी परिवारों के लिए लागत कम करने, आर्थिक और व्यावसायिक अवसर बढ़ाने, स्वास्थ्य देखभाल पहुंच का विस्तार करने और हरेक जॉर्जियाई के लिए लोकतांत्रिक संस्थानों में स्थान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। डेमोक्रेट रामास्वामी ने 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के प्रयास के लिए मौजूदा रिपब्लिकन राज्य सीनेटर शॉन स्टिल के अभियोग के बाद अपनी उम्मीदवारी जताई है।
अश्विन ने लिखा- मैं एक ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं जो 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश के लिए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है। 2020 और 2022 दोनों में मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए साइबर सुरक्षा और बुनियादी ढांचा सुरक्षा एजेंसी (CISA) में चुनाव सुरक्षा पर काम किया कि आपका वोट मायने रखता है।
अश्विन ने 12 दिसंबर को अपनी उम्मीदवारी की घोषणी की थी। दो दिन बाद उन्होंने लिखा- मैं अपने दोस्तों, पड़ोसियों, सरपरस्तों और समुदाय के साथियों से मिले जबरदस्त समर्थन से अत्यधिक रोमांचित और आभारी हूं। इसके लिए मैं आप सभी को पर्याप्त धन्यवाद भी नहीं दे सकता!
रामास्वामी का जन्म और पालन-पोषण जॉन्स क्रीक, जीए में हुआ। वह कहते हैं कि मैंने गैर-लाभकारी संस्थाओं, धार्मिक समुदायों, प्रौद्योगिकी स्टार्टअप और कानून व नीति के माध्यम से अपने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम किया है। इसके लिए तमाम अद्भुत लोगों और अपने गृहनगर के संसाधनों का आभार रहेगा। अब समय है कि जो आप सबने मुझे दिया उसे सामाजिक और राजनीतिक रूप से आपको वापस करूं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login