ADVERTISEMENTs

जॉर्जिया से डेमोक्रेट प्रत्याशी अश्विन रामास्वामी ने प्रतिद्वंद्वी शॉन स्टिल को कोर्ट के बाहर घेरा

अश्विन रामास्वामी ने कहा कि शॉन स्टिल सत्ता में आने के लिए बहुत बेचैन हैं। लेकिन 2020 के चुनाव परिणामों को बदलने के लिए उन्होंने जो हरकत की थी, उसके लिए उन्हें आपराधिक कार्रवाई का सामना करना ही होगा।

अश्विन रामास्वामी जॉर्जिया स्टेट सीनेट के 48वें जिले से चुनाव मैदान में हैं। / X @ashwinforga

जॉर्जिया स्टेट सीनेट के 48वें जिले की चुनावी लड़ाई अब कोर्ट के बाहर तक पहुंच गई है। जिले से रिपब्लिकन प्रत्याशी शॉन स्टिल 2020 के चुनावी नतीजों में धांधली के आरोपों में कोर्ट में पेश हुए। बाहर, डेमोक्रेट प्रत्याशी भारतीय मूल के अश्विन रामास्वामी ने शॉन स्टिल को कठघरे में खड़ा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

फुल्टन काउंटी सुपीरियर कोर्ट में शॉन स्टिल की यह पेशी 2020 के उस मामले से संबंधित है, जिसमें उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ चुनावी गड़बड़ी के आरोप में दोषी ठहराया गया था। बुधवार को मुकदमे की फिर से सुनवाई के दौरान 48वें जिले से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार अश्विन रामास्वामी कोर्ट के बाहर पहुंचे और शॉन स्टिल को जवाबदेह ठहराने की मांग की। 



रामास्वामी ने कहा कि शॉन स्टिल सत्ता में आने के लिए बहुत बेचैन हैं। भटके हुए हैं। लेकिन उन्हें अपनी हरकतों के लिए आपराधिक कार्रवाई का सामना करना होगा। शॉन स्टिल के वकील ने खुद माना है कि यह मुकदमा 14 दिसंबर 2020 को फर्जी मतदाताओं की बैठक को लेकर है, जो करीब 26 मिनट तक चली थी। 

रामास्वामी ने कहा कि चाहे यह मामला 26 मिनट का हो या 26 सेकंड का, अपराध तो अपराध है और शॉन स्टिल को 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने के प्रयास के लिए जवाबदेही का सामना करना ही होगा। ट्रम्प के साथ मिलकर शॉन ने जो काम किया, उसका परिणाम उन्हें भुगतना ही होगा। 

रामास्वामी ने आरोप लगाया कि शॉन स्टिल ने एक फर्जी इलेक्टर के रूप में जॉर्जिया की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की है। वह अब भी चुनाव के नतीजों को पलटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव के दौरान मतदाताओं के पास 6 जनवरी 2022 को कैपिटल में हुई घटना के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने का मौका है। 

रामास्वामी ने कहा कि वह चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि ऐसे अधिकारियों को चुन सकें जो जनता से जुड़े मुद्दों पर काम कर सकें। हम एजुकेशन सिस्टम को फुल फंडिंग दिलाने, लोगों को किफायती घर दिलाने, हेल्थकेयर की सुविधा प्रदान करने और सबके लिए तरक्की की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related