ADVERTISEMENTs

एरिजोना प्रतिनिधि अमीश शाह ने कांग्रेस अभियान के लिए छोड़ी सदन की सीट

शाह ने कांग्रेस के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा अप्रैल 2023 में ही कर दिया था। शाह ने प्रतिनिधि सभा से इस्तीफा देते हुए कहा कि मिले-जुले भावों के साथ मैं आपके राज्य प्रतिनिधि की भूमिका से इस्तीफा दे रहा हूं ताकि अपने कांग्रेस अभियान को आगे बढ़ा सकूं।

अमीश शाह ने सभा की सदस्यता छोड़ने की घोषणा X के माध्यम से की। / Image : Azleg.gov

एरिजोना प्रतिनिधि अमीश शाह ने प्रतिनिधि सभा की सदस्यता छोड़ दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इसका कारण भी बताया है। बकौल शाह वह कांग्रेस अभियान पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं। शाह ने यह घोषणा X के माध्यम से की है। करीब एक दशक में एरिजोना राज्य विधायिका में शाह ने सबसे अधिक बिलों पर हस्ताक्षर किये जो कानून बने। 

शाह ने कांग्रेस के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा अप्रैल 2023 में ही कर दिया था। शाह ने प्रतिनिधि सभा से इस्तीफा देते हुए कहा कि मिले-जुले भावों के साथ मैं आपके राज्य प्रतिनिधि की भूमिका से इस्तीफा दे रहा हूं ताकि अपने कांग्रेस अभियान को आगे बढ़ा सकूं। राज्य विधानमंडल में सेवा करना एक अविश्वसनीय सम्मान था। इसने मुझे विविध दृष्टिकोण प्रदान किये। कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मैं हमारे सामूहिक मूल्यों को राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए उत्सुक हूं।

एरिजोना सभा ने शाह को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया
शाह ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा और परिवहन समितियों में कार्य किया। इस्तीफा देने से पहले शाह ने 31 जनवरी को कहा कि मैं कल, 1 फरवरी से एरिजोना प्रतिनिधि सभा से इस्तीफा दे दूंगा। पिछले पांच वर्षों में आप सभी के साथ इस स्थान पर सेवा करना सम्मान की बात रही है। मैं आप सभी के साथ इस दौरान हुई मित्रता और संबंधों को संजोकर रखने वाला हूं। आपने जो भी दृष्टि मुझे दी है मैं उसे हमेशा अपने साथ रखूंगा और बाद में जहां भी पहुंचूंगा उसे आगे ले जाऊंगा।

एरिजोना हाउस डेमोक्रेट्स ने भी X पर एक पोस्ट में शाह को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। साथियों ने कहा कि डॉ. शाह कांग्रेस के लिए दौड़ में हैं। उन्होंने 5 साल के कार्यकाल और द्विदलीय कानून के जबरदस्त ट्रैक रिकॉर्ड के बाद आज इस्तीफा दे दिया। आपकी सेवा और नेतृत्व के लिए धन्यवाद!
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related