भविष्य के उद्यमी तैयार करने वाले वैश्विक शैक्षणिक कार्यक्रम TiE 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अगले वर्ष 30 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
demo Photo by Matese Fields / Unsplash
TiE ग्लोबल एक गैर लाभकारी उद्यम है जो सभी तरह के उद्यम कार्यक्रमों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को विकसित करने और उन्हे भविष्य की राह दिखाने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत या उपलब्धि यह रही है कि यहां रहते कई सदस्यों ने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की है।
इनमें से कई युवाओं ने कामयाबी की राह पकड़ी है और समाज को कुछ वापस देने की नेक नीयत से वे नई पौध को विकसित करने में अपना योगदान दे रहे हैं। ठीक उसी तरह जैसे किसी समय में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए समाज से योगदान मिला था।
TiE ग्लोबल का प्रथम लक्ष्य उद्यमिता को बढ़ावा देना है। लेकिन बढ़ावा इस तरह से देना है कि उससे उद्यम और स्थानीय समुदाय का भी भला हो सके। TiE ग्लोबल का शैक्षणिक दायरा वैश्विक है और फोकस लोकल। इस कार्यक्रम की पांच बुनियादें हैं- मेंटरिंग (सलाह), नेटवर्किंग, एजूकेशन, फंडिंग और इन्क्यूबेशन यानी छात्रों में ऊर्जा का संचार करना।
TYE 24 फरवरी से 20 अप्रैल के बीच आठ शनिवारों को चलने वाला एक बूट कैंप है जिसका समापन शनिवार 20 अप्रैल, 2024 को एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता के साथ होगा। विजेता टीम जून में TYE ग्लोबल बिजनेस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आगे बढ़ेगी। TYE में उद्योग विशेषज्ञों और उद्यमियों के व्याख्यान के बाद परस्पर संवादात्मक चर्चा होती है।
TYE मजबूत व्यावसायिक कौशल, संचार कौशल, समय प्रबंधन और वैश्विक वातावरण में नेतृत्व करने के लिए आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करके हाई स्कूल के छात्रों को उद्यमी बनने के लिए सशक्त बनाता है। सभी कक्षाओं एवं प्रतियोगिता में उपस्थिति अनिवार्य है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login