ADVERTISEMENTs

Apple ने बेंगलुरु में खोला अपना नया ऑफिस, कंपनी इसलिए इसे अहम बता रही

टेक दिग्गज Apple ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना एक नया ऑफिस खोला है। कंपनी का यह ऑफिस शहर के सेंटर में मिन्सक स्क्वायर पर स्थित है, जो 100 % रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करेगा। इस ऑफिस में 15 फ्लोर हैं। जिसमें 1,200 एम्प्लॉइज काम कर सकते हैं।

Apple ने कर्नाटक के बेंगलुरु में 15-मंजिला कार्यालय खोला है। / @stufflistings

टेक दिग्गज Apple ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नए 15-मंजिला कार्यालय के साथ भारत में अपने कदमों का विस्तार किया है। इस ऑफिस में 1200 कर्मचारी काम करेंगे। कंपनी का यह ऑफिस शहर के सेंटर में मिन्सक स्क्वॉयर पर स्थित है। वर्तमान में कंपनी के भारत में लगभग 3,000 कर्मचारी हैं। बेंगलुरु में Apple की टीमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विस, IS&T ऑपरेशन, कस्टमर सर्विस पर काम करेंगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु का यह कार्यालय मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस की तर्ज पर नवीनतम उपलब्धि है। यह भारत में कंपनी के 25 से अधिक वर्षों के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर का प्रतिनिधित्व करता है। बेंगलुरु के केंद्र में अपने नए ऑफिस के साथ भारत में विस्तार करने के लिए कंपनी रोमांचित है।

बयान में कहा गया है कि कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन से इसकी निकटता का मतलब है कि सार्वजनिक परिवहन कर्मचारियों के लिए आसानी से सुलभ है। इसके इंटीरियर में स्थानीय रूप से तैयार की गई सामग्री है, जिसमें दीवारों और फर्श में पत्थर, लकड़ी और कपड़े शामिल हैं। यह ऑफिस देसी पौधों से भरा हुआ है।

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह ऑफिस 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा। इसके साथ कंपनी का लक्ष्य एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल डिजाइन (LEED) प्लैटिनम रेटिंग (हाईएस्ट लेवल ऑफ LEED सर्टिफिकेशन) में लिडरशिप हासिल करना है। Apple 2020 से अपने कॉरपोरेट ऑपरेशंस के लिए कार्बन न्यूट्रल रहा है। Apple 2018 से 100% रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करके अपने सभी ऑफिसों को चला रहा है।

Apple ने कहा कि बेंगलुरु के केंद्र में अपने नए ऑफिस के साथ भारत में विस्तार करने के लिए कंपनी रोमांचित है। यह गतिशील शहर पहले से ही हमारी कई प्रतिभाशाली टीमों का घर है, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड हार्डवेयर टेक्नोलॉजी, ऑपरेशंस, कस्टमर सपोर्ट और कई टीमें शामिल हैं। यह नया ऑफिस इनोवेशन, क्रिएटिविटी और कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। यह हमारी टीमों के लिए आपसी समन्वय करने का एक अद्भुत स्थान है।

बता दें कि Apple ने पिछले साल अप्रैल में मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था, जहां उसने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में तीन मंजिलों पर 20,000 वर्ग फुट से अधिक जगह पट्टे पर लिया था। उसी महीने कंपनी ने साकेत में दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक में देश में अपना दूसरा स्टोर खोला। Apple की आईफोन पिछले साल सैमसंग को पीछे छोड़कर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोबाइल सीरीज बन गई थी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related