'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने घोषणा की है कि वह जल्द ही गरीबों के दरवाजे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए एक ऑनलाइन शैक्षिक मंच लेकर आएंगे। ऑनलाइन प्लेफॉर्म लाने की घोषणा कुमार ने शिकागो, अमेरिका में की। बकौल कुमार ऑनलाइन प्लेफॉर्म सुपर 30 पहल का एक विस्तारित संस्करण होगा।
आनंद कुमार नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 'रीइमेजिनिंग इंडिया: शेपिंग द ग्लोबल इकोनॉमिक लैंडस्केप' विषय पर 2024 केलॉग इंडिया बिजनेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस मौके पर कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचने के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी को अपनाने का समय आ गया है। सुपर 30 ने मुझे गरीबों में अपना जीवन बदलने की आकांक्षाएं बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और पास हुए कई छात्रों ने शिक्षा की शक्ति के कारण एक पीढ़ीगत बदलाव के बारे में उज्ज्वल प्रदर्शन किया।
कुमार ने कहा कि जीवन बदलने वाली कोविड महामारी के कारण आये व्यवधानो ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। जैसे कि सोशल मीडिया के माध्यम से घर में फंसे छात्रों से जुड़ना इत्यादि। कुमार ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों से भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है। दुनिया प्रतिभाशाली लोगों से भरी पड़ी है। वर्तमान परिदृश्य में भी बहुत सारे बच्चे गरीबी के कारण दुनिया की नजरों से छुपे हुए हैं। उनमें न्यूटन और रामानुजन बनने की क्षमता है लेकिन शायद अवसर के अभाव में उनकी प्रतिभा उभर ही नहीं पाती। मेरी ऑनलाइन पहल का उद्देश्य उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मंच देना है।
आनंद कुमार ने कहा कि प्रौद्योगिकी का सबसे अच्छा उपयोग यह सुनिश्चित करना होगा कि अवसर वंचितों तक पहुंचें। यह समाज की जिम्मेदारी थी कि वह दुनिया की समृद्धि और बड़े पैमाने पर मानवता के लाभ के लिए प्रतिभाओँ के समुदाय को बढ़ावा दे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login