विप्रो ने बड़ा फेरबदल करते हुए श्रीनि पलिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बनाने की घोषणा की है। श्रीनि ने थिरी डेलापोर्ट की जगह ली है, जिन्होंने 4 साल तक इस पद पर रहने के बाद हाल ही में अपनी भूमिका से हटने की घोषणा की थी।
श्रीनि पलिया पिछले 30 साल से विप्रो के साथ हैं। विप्रो में उनकी सबसे उल्लेखनीय जिम्मेदारी विप्रो के अमेरिका-1 के सीईओ के रूप में थी। 1992 से शुरुआत करके उन्होंने विप्रो की उपभोक्ता व्यापार इकाई के अध्यक्ष व बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के वैश्विक प्रमुख सहित कई भूमिकाएं निभाई हैं।
श्रीनि पलिया ने विप्रो की निरंतर वृद्धि के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वह तकनीकी प्रगति में सबसे आगे रहते हुए कंपनी की ताकत का लाभ उठाना चाहते हैं। पलिया ने कहा कि मैंने अपना पूरा करियर विप्रो के साथ बिताया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कंपनी के 78 साल के इतिहास और 2,40,000 से अधिक सहयोगियों की अविश्वसनीय टीम की सराहना करता हूं। हमारे पास सही रणनीति है, जबरदस्त लोग और क्षमताएं हैं। इनके सहयोग से मैं कंपनी के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।
विप्रो के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी ने डेलापोर्ट को कंपनी में बिताए समय के लिए धन्यवाद दिया। डेलापोर्ट ने कहा कि कंपनी में उन्होंने जो जिस तरह काम किया, उससे वह संतुष्ट हैं। मैं रिशद और बोर्ड का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने बदलाव के दौर में विप्रो की अगुवाई करने का मुझे मौका दिया। मुझे गर्व है कि हमने विप्रो की ऐसी ठोस नींव रखी है जो उसे उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती है।
श्रीनि पलिया के बारे में बताएं तो उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर से इंजीनियरिंग में स्नातक और मैनेटमें स्टडीज में मास्टर्स किया है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और मैकगिल कार्यकारी संस्थान में एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login