ADVERTISEMENTs

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन अपने स्थापना दिवस पर नवीन वाधेरा का करेगा सम्मान

बोस्टन में रहने वाले नवीन वाधेरा को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के न्यू इंग्लैंड चैप्टर की स्थापना में योगदान को देखते हुए यह पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

नवीन वाधेरा को एआईएफ के न्यू इंग्लैंड चैप्टर की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। / Image: TA Associates

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) अपनी 20वीं वर्षगांठ पर भारतीय मूल के अमेरिकी नवीन वाधेरा को सम्मानित करेगा। एआईएफ के न्यू इंग्लैंड चैप्टर की तरफ से 11 मई को बोस्टन के रेनासा वॉटरफ्रंट होटल में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 

बोस्टन में रहने वाले नवीन वाधेरा को चैप्टर की स्थापना में योगदान को देखते हुए यह पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह समारोह पल्लवी बाली अरोड़ा, विवेक अरोड़ा, निर्मला गरीमेला, परमेश्वर गरीमेला की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस दौरान मनोरंजन और मस्ती से जुड़े कई कार्यक्रम में भी आयोजित किए जाएंगे। 

शिक्षा के क्षेत्र में नवीन के परोपकारी कार्यों को मान्यता देते हुए फाउंडेशन ने उनका सम्मान करने का फैसला किया है। नवीन लंदन के स्पॉन्सर्स ऑफ एजुकेशनल ऑपर्च्यूनिटी (एसईओ) के बोर्ड मेंबर हैं। उनकी पत्नी गीतू भी एआईएफ वॉलंटियर हैं। 

नवीन बोस्टन स्थित ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स लंदन के एमडी हैं। वह 2001 से कंपनी से जुड़े हैं। 2015 में लंदन आने से पहले उन्होंने टीए के यूरोपीय बिजनेस की 2003 में स्थापना की थी। 2008 में उन्होंने टीए के एशियन इन्वेस्टमेंट बिजनेस की स्थापना की। इसके अलावा कई वर्षों तक टीए के भारतीय कार्यालय को आकार दिया। नवीन टीए की मैनेजमेंट कमिटी में भी सेवाएं दे रहे हैं। 

टीए से जुड़ने से पहले नवीन गोल्डमैन सैक्स एंड कंपनी, एशियन सिचुएशन कंपनी, एक्रेटिक एलएलसी और ब्रॉडव्यू इंटरनेशनल में कार्य कर चुके हं। उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। इसके अलावा व्हार्टन स्कूल से फाइनेंस में एमबीए किया है। वह संगीत के शौकीन हैं। उन्होंने पेन मसाला नाम के ग्रुप की स्थापना भी की है। वह बैंड के साथ कई परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं। 

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के बारे में बताएं तो यह भारत में कमजोर वर्ग के लोगों खासतौर से महिलाओं, बच्चों और युवाओं के उत्थान के कार्यों में संलग्न है। बयान के अनुसार, फाउंडेशन अब तक न्यू इंग्लैंड कम्युनिटी से 2 करोड़ डॉलर का अंशदान एकत्रित कर चुका है। इसका इस्तेमाल भारत में शिक्षा, जीवनस्तर और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए किया जा रहा है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related