एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भरत के हैदराबाद को सऊदी अरब की राजधानी रियाद से जोड़ने वाले नए रूट के शुरू होने की घोषणा की। एयरलाइन ने कहा कि वह इन रूट पर हफ्ते में तीन दिन सीधी नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगी, जिससे सऊदी अरब और मध्य पूर्व में इसकी उपस्थिति मजबूत होगी। हाल ही में, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हैदराबाद को दम्मम से जोड़ने वाली उड़ानें भी शुरू की हैं।
रियाद के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद को सऊदी अरब के तीन महत्वपूर्ण शहरों - जेद्दा, रियाद और दम्मम से जोड़ती है। हैदराबाद-रियाद मार्ग पर परिचालन 2 फरवरी से शुरू होगा। हैदराबाद और रियाद के बीच उड़ानें सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी।
विमान हैदराबाद से दोपहर 12.05 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर लगभग 3 बजे रियाद पहुंचेगा। वापसी में यह उड़ान रियाद से शाम चार बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना होगी और रात 11 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यात्री एयरलाइन के मोबाइल ऐप और वेबसाइट (airindiaexpress.com) के साथ-साथ अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
नए रूट्स के शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) तारा नायडू ने कहा कि भारत-खाड़ी मार्ग हमेशा एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए एक मुख्य आधार रहे हैं। अब हम हैदराबाद को सऊदी अरब में रियाद और दम्माम से जोड़ने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में हैदराबाद को ग्वालियर और अमृतसर से जोड़ने वाली उड़ानें शुरू की हैं। हम पहले से ही पर्ल्स शहर से कई अन्य घरेलू गंतव्यों के लिए काम कर रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस बढ़ते बेड़े के दम पर भारत के भीतर और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के अपने वादे पर मजबूती के साथ खड़ा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की एक सहायक कंपनी है और टाटा समूह का एक हिस्सा है, जो प्रतिदिन 325 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी 31 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 63 विमानों के बेड़े के साथ जोड़ती है। इनमें 35 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए 320 शामिल हैं। हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बिजनेस क्लास जैसे उत्पाद विस्टा वीआईपी को लॉन्च किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login