आईमेरिट (iMerit) की फाउंडर और सीईओ राधा बसु का कहना है कि भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बड़े-बड़े, सेंट्रलाइज्ड सिस्टम की जगह छोटे-छोटे, खास काम के मॉडल्स पर ध्यान देना चाहिए। अबू धाबी में इंडियास्पोरा समिट फोरम फॉर गुड (IFG) के दौरान न्यू इंडिया अब्रॉड से बात करते हुए बसु ने जोर देकर कहा कि भारत के पास अपनी खास जरूरतों के हिसाब से AI मॉडल्स बनाकर, इस टेक्नोलॉजी में दुनिया को लीड करने की पूरी ताकत है।
बसु ने कहा, 'छोटे मॉडल्स पर ध्यान देना, यही भारत कर सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'भारत की ताकत ऐसे मॉडल्स तैयार करने में होगी जो भारत के काम आएं और फिर उसी को आधार बनाकर दुनिया में AI की सुपरपावर बनना है।' उन्होंने कहा कि AI का विकास सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) तक भी पहुंचना चाहिए।
बसु ने AI को एक 'सॉवरिन फोर्स' के तौर पर देखने के भारत के नजरिए पर भी बात की। उनका कहना था कि पहले देश को मजबूत करना है, फिर दुनिया में आगे बढ़ना है। उन्होंने AI में सबको साथ लेकर चलने की जरूरत पर जोर दिया। उनका कहना था कि छोटे शहरों और गांवों के लोगों को भी इसमें शामिल होना चाहिए और महिलाओं की भागीदारी भी बहुत जरूरी है। बसु ने कहा, 'भारत 50-50 पर बहुत जोर दे रहा है। पुरुष और महिलाएं, गांव के युवा... ये सब चीजें, सिर्फ गाँव ही नहीं, छोटे शहर, टियर-टू टाउन... ये सब मिलकर इसे बहुत ताकतवर बनाते हैं।'
बसु का मानना है कि भारत AI के जरिए बड़े बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'जिम्मेदार AI, खास काम के एप्लिकेशन और अपना खुद का AI – ये तीन खंभे हैं जो भारत के AI भविष्य को तय करेंगे।'
AI के विकास में भारत सरकार की भूमिका पर बसु ने कहा कि सरकार और निजी कंपनियों का साथ मिलकर काम करना बहुत जरूरी है। तमिलनाडु और मेघालय के उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे राज्य सरकारें पहले से ही पहल कर रही हैं। जैसे कोयम्बटूर में ऑटोमोटिव AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना।
बसु ने आगे कहा, 'अलग-अलग राज्य भी जुड़े हुए हैं – पश्चिम बंगाल, मेघालय।' उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया, जिन्होंने iMerit के AI सेंटर का उद्घाटन किया और बाद में कर्मचारियों के साथ एक अचानक म्यूजिकल जैम सेशन में भी शामिल हुए। बसु ने कहा, 'हमें सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा, और सरकार भी अपनी भूमिका निभा सकती है।'
बसु के मुताबिक, भारत की AI में कामयाबी का एक अहम पहलू है सबको साथ लेकर चलना। उन्होंने कहा, iMerit में 53% महिला कर्मचारी हैं, जो AI कंपनियों में काफी कम देखने को मिलता है। बसु ने कहा, 'जैसे-जैसे AI आगे बढ़ रहा है, भारत का डीसेंट्रलाइजेशन, सरकार के साथ मिलकर काम करना और सबको साथ लेकर चलने पर जोर उसे दुनिया के AI क्षेत्र में अलग पहचान दिला सकता है।' बसु ने आखिर में कहा, 'और मुझे लगता है कि यही भारत को सच में ताकतवर बनाएगा।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login