ADVERTISEMENTs

एआई डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की इस दिग्गज कंपनी ने हरि हरन को बनाया सीईओ

हरि हरन के बारे में बताएं तो उन्होंने आईआईटी से B.Tech के बाद लुइसियाना विश्वविद्यालय से एमबीए और इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में एमएस किया है। उन्होंने व्हार्टन में मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है। 

हरि हरन को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाओं, आईटी उत्पादों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अच्छा खासा अनुभव है। / X @HariHaran

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एआई सर्विस सेक्टर की प्रमुख कंपनी एजाइल थॉट (AgileThought) भारतीय मूल के हरि हरन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। 

हरि हरन को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाओं, आईटी उत्पादों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अच्छा खासा अनुभव है। वह हाल ही में डेनाली एडवांस्ड इंटीग्रेशन में डिजिटल सर्विस के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। 

डेनाली में हरि हरन ने डिजिटल सर्विस को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डेनाली से पहले वह Xoriant में प्रेसिडेंट व मुख्य राजस्व अधिकारी सहित वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर कार्य कर चुके हैं। 

तीन दशकों से अधिक समय से इस क्षेत्र में सक्रिय हरि हरन को व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्होंने लैटिन अमेरिका, यूरोप और अमेरिका में काम किया हैं। अब एजाइल थॉट ने उन्हें वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। 

हरि हरन ने अपनी नियुक्ति पर कहा है कि वह ग्राहकों के साथ अनुभव बढ़ाने के लिए उन्नत डिजिटल उपकरणों और एआई का लाभ उठाने पर जोर देंगे। उनका फोकस क्लाइंट केंद्रित समाधानों और नई क्षमताओं के साथ काम करने पर होगा। 

जनवरी 2024 से अंतरिम सीईओ के रूप में कार्य कर रहे सुमित गुप्ता एजाइल थॉट की रणनीतिक पहल का समर्थन करते हुए बोर्ड प्रेसिडेंट की भूमिका निभाएंगे। 

हरि हरन के बारे में बताएं तो उन्होंने आईआईटी से B.Tech के बाद लुइसियाना विश्वविद्यालय से एमबीए और इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में एमएस किया है। उन्होंने व्हार्टन में प्रबंधन कार्यक्रम भी पूरा किया है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related