कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार खतरे में आ गई है। एनडीपी ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के साथ अपना समझौता तोड़ दिया है। इस तरह लिबरल सरकार अल्पमत में आ गई है। तेजी से बदले हालात में कनाडा में अगले साल अक्टूबर में प्रस्तावित आम चुनावों को समय से पहले कराने की चर्चा भी तेज हो गई है।
एनडीपी के नेता जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ऐलान किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल सरकार के साथ अपनी पार्टी का सप्लाई एंड कॉन्फिडेंस समझौता (CASA) खत्म कर दिया है। इसी फेडरल डील से अल्पसंख्यक होने के बावजूद ट्रूडो सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ था।
दोनों दलों के बीच यह समझौता मार्च 2022 में हुआ था, जो अगले साल जून तक चलना था। इसके मुताबिक एनडीपी विश्वास मत के दौरान लिबरल सरकार का सपोर्ट करेगी, बदले में विधायी कार्यों में उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
कनाडाई संसद में लिबरल पार्टी के पास 338 सीटों में से 154 सीटें हैं। बहुमत के लिए 169 सांसद चाहिए। ऐसे में लिबरल्स को बहुमत के लिए या तो एनडीपी के 24 सांसदों या फिर सेपरेटिस्ट ब्लॉक क्यूबेकोइस के 32 सांसदों का सहारा लेना ही पड़ेगा। ग्रीन पार्टी के पास सिर्फ दो सीटें हैं। एनडीपी या ब्लॉक के समर्थन के बिना ट्रूडो सरकार बहुमत कायम नहीं रख पाएगी।
जगमीत सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने बार-बार साबित किया है कि वह कॉर्पोरेट लालच के सामने टिक कर नहीं रह सकते। लिबरल्स ने कनाडा के लोगों को निराश किया है। वे कनाडाई लोगों से एक और मौका पाने के हकदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो आगे और भी बड़ी लड़ाई बाकी है।
The deal is done.
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) September 4, 2024
The Liberals are too weak, too selfish and too beholden to corporate interests to stop the Conservatives and their plans to cut. But the NDP can.
Big corporations and CEOs have had their governments. It's the people's time. pic.twitter.com/BsE9zT0CwF
जगमीत सिंह ने प्रेस रिलीज में कहा कि उनकी पार्टी एनडीपी चुनाव के लिए तैयार है। अगर अविश्वास प्रस्ताव आया तो वह वोटिंग करने पर विचार करेंगे। एनडीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि समझौता तोड़ने की योजना पर पिछले दो हफ्तों से विचार चल रहा था।
जगमीत के बयान पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एनडीपी इस मामले में राजनीति करने के बजाय कनाडाई लोगों के हितों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने एनडीपी से उन नीतियों का समर्थन करने का आग्रह किया जिनका दोनों दल पिछले दो वर्षों से समर्थन कर रहे हैं।
ट्रूडो ने यह भी कहा कि वह जल्दी चुनाव कराने पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव अगर हुए तो अगले बसंत से पहले नहीं होंगे। तब तक उनकी सरकार को फार्मा केयर, डेंटल केयर और स्कूल फूड प्रोग्राम पर आगे बढ़ने का समय मिल जाएगा।
हालांकि कई लोगों का मानना है कि CASA के खत्म होने का मतलब तत्काल चुनाव नहीं है। लिबरल पार्टी क्यूबेकोइस ब्लॉक का समर्थन लेकर अपनी सरकार कायम रख सकती है या फिर एनडीपी से मोलभाव कर सकती है।
विपक्ष के कंजरवेटिव नेता पियरे पोइलीवरे ने जगमीत सिंह के ऐलान को 'स्टंट' करार दिया और कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वह साथ देंगे या नहीं।
हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल नेता करीना गोल्ड ने हैरानी जताई है। उन्होंने पिछले हफ्ते भरोसा जताया था कि एनडीपी के साथ समझौता अगले साल जून तक चलेगा। अब सिंह ने अचानक समझौता तोड़कर उन सभी कार्यक्रमों को जोखिम में डाल दिया है जिन्हें पिछले तीन वर्षों में हमने सफलतापूर्वक लागू किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login