फिलिप्स एक्सेटर (Phillips Exeter) अकादमी के अच्युता राजाराम ने रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च (Regeneron Science Talent Search एसटीएस) में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 250,000 डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी।
सोसाइटी फॉर साइंस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि हाई स्कूल सीनियर्स के लिए यह अमेरिका की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता है। इसे 83 वर्ष हो चुके हैं।
भारतीय-अमेरिकी राजाराम को कंप्यूटर मॉडल के निर्णय लेने वाले हिस्सों की ऑटोमैटिक पहचान का तरीका विकसित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। इससे एल्गोरिदम को ज्यादा प्रभावी, निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है। राजाराम ने कंप्यूटर साइंस प्रोजेक्ट के लिए विजुअल सर्किट की स्वचालित खोज प्रक्रिया में सुधार किया।
अच्युता के शोध के बारे में विस्तार से बताते हुए विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनके शोध ने यह पता लगाने की हमारी क्षमता में सुधार किया है कि तस्वीरों में पैटर्न ढूंढने वाले कंप्यूटर मॉडल जब किसी फोटो का विश्लेषण करते हैं तो क्या सोचते हैं और किस तरह उनके यांत्रिक दिमाग के कौन से हिस्से इसका फैसला करने में योगदान देते हैं।
निवेदिता चेवाकुला और राजाराम रामास्वामी कुमारस्वामी के बेटे राजाराम फिलिप्स एक्सेटर अकादमी में फिजिक्स, केमिस्ट्री साइंस और शतरंज क्लबों के सह-प्रमुख हैं।
इस प्रतियोगिता में नौवां स्थान अर्णव चक्रवर्ती ने हासिल किया है। उन्हें 50,000 डॉलर की सम्मान राशि प्रदान की गई। उन्होंने ब्रेन, लिवर और बोन मैरो में पाए जाने वाले मैक्रोफेगस नाम के इम्यून सेल्स की जेनेटिक ओरिजिन का तुलनात्मक अध्ययन किया है ताकि उनकी आनुवंशिक उत्पत्ति और फिर से पैदा करने के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।
अर्णव वर्तमान में अमेरिका के कैलिफोर्निया फ्यूचर बिजनेस लीडर्स के स्टेट सेक्रेटरी हैं। वह एआई संचालित स्टार्टअप के सह-संस्थापक और सीईओ भी हैं। यह वैज्ञानिकों के लिए अनुसंधान और वर्कफ़्लो को व्यवस्थित करता है।
अदिति अविनाश को सीबोर्ग अवार्ड विजेता नामित किया गया है। उन्हें 2024 के रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च क्लास की ओर से बोलने का अवसर प्रदान किया गया। अदिति हाइलैंड्स रैंच में रॉक कैन्यन हाई स्कूल की छात्रा हैं। वह साइंस नेशनल ऑनर्स सोसाइटी एंड हेल्थ ऑक्यूपेशन स्टूडेंट्स ऑफ अमेरिका की प्रेसिडेंट भी हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login