एक्सेंचर कंपनी के चीफ टेक्नोलोजी ऑफिसर (सीटीओ) कार्तिक नारायण को पिनेकल अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान हुआ है। यह पुरस्कार उन्हें 18 सितंबर को सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट की तरफ से आयोजित 2024 के आउटस्टैंडिंग 50 एशियन अमेरिकन्स इन बिजनेस ब्लैक-टाई डिनर (AABDC) गाला में प्रदान किया जाएगा।
कार्तिक नारायण एमकेएस इंस्ट्रूमेंट्स के प्रेसिडेंट सीईओ जॉन टीसी ली के साथ यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। ये सम्मान उन्हें उत्कृष्ट नेतृत्व और कारोबारी दुनिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
पिनेकल अवॉर्ड AABDC का सर्वोच्च सम्मान है। इसे करियर के चरम पर पहुंच चुके और इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण नेतृत्व का प्रदर्शन करने वाले सी-सूट एग्जिक्यूटिव्स को दिया जाता है। इसके पिछले पुरस्कार विजेताओं में फेडेक्स कॉर्पोरेशन के सीईओ राज सुब्रमण्यम शामिल हैं।
भारत में तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस में मास्टर्स करने वाले कार्तिक नारायण एक्सेंचर में ग्लोबल टेक्नोलोजी रणनीति की जिम्मेदारी संभालते हैं। इसके अलावा कंपनी के क्लाउड, डेटा, एआई और इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन को भी गाइड करते हैं। नारायण 2015 में एक्सेंचर में शामिल हुए थे।
एक्सेंचर में शामिल होने के बाद से नारायण ने क्लाउड सर्विस और एआई में महत्वपूर्ण पहलों का नेतृत्व किया है, जिसमें एक्सेंचर क्लाउड फर्स्ट भी शामिल है जिसने क्लाउड टेक्नोलोजी में विकास के लिए कंपनी को प्रेरित किया। उनके नेतृत्व में एक्सेंचर ने सेंटर फॉर एडवांस्ड एआई में निवेश और नई साझेदारी से जनरेटिव एआई में शुरुआती बढ़त भी हासिल की है।
एक्सेंचर में सीटीओ की भूमिका संभालने से पहले नारायण उत्तरी अमेरिका में एक्सेंचर टेक्नोलॉजी में सीनयर पदों पर कार्य कर चुके हैं और ग्लोबल 2000 ग्राहकों को क्लाउड टेक्नीक का लाभ उठाने में मदद कर चुके हैं। वह टेक्नोलोजी विमिंस एग्जिक्यूटिव लीडरशिप प्रोग्राम में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं जो सीनियर टेक्नोलोजी भूमिकाओं में महिलाओं को बढ़ावा देती है।
2024 के आउटस्टैंडिंग 50 गाला का आयोजन AABDC की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया जा रहा है। इस आयोजन में आमतौर पर 600 से अधिक बिजनेस और सिविक लीडर्स शामिल होते रहे हैं जो पूरे अमेरिका से एशियाई अमेरिकी उद्यमियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों के सम्मान समारोह के साक्षी बनते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login