ADVERTISEMENTs

भारत में अमेरिकी कॉन्सुलेट में धमाके की साजिश का आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख का इनाम घोषित था

नुरुद्दीन उर्फ रफी के ऊपर करीब 6,000 डॉलर (5 लाख रुपये) का इनाम घोषित था। पिछले साल अगस्त में जमानत पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया था।

आरोपी को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। / सांकेतिक तस्वीर - Pexels

भारत के चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु स्थित इजरायली दूतावास में धमाके की साजिश रचने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  नूरुद्दीन नाम के इस शख्स को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। 

नुरुद्दीन उर्फ रफी के ऊपर करीब 6,000 डॉलर (5 लाख रुपये) का इनाम घोषित था। एनआईए ने उसे कर्नाटक के मैसूर में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले साल अगस्त में जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।



चेन्नई स्थित एनआईए की विशेष अदालत में जब नूरुद्दीन पेश नहीं हुआ तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। एनआईए को उसके ठिकाने की तलाशी में मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव के अलावा एक ड्रोन भी मिला है।

नूरुद्दीन की गिरफ्तारी हैदराबाद में दर्ज आतंकी साजिश के मामले में हुई थी। उस पर आरोप है कि उसने श्रीलंकाई नागरिक मोहम्मद साकिर हुसैन और आमिर जुबैर सिद्दीकी के साथ मिलकर 2014 में चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु स्थित इजरायली दूतावास में विस्फोट की साजिश रची थी।

आरोप है कि नूरुद्दीन पाकिस्तानी और श्रीलंकाई नागरिकों को भारत की जासूसी करने में मदद कर रहा था। उसने पाकिस्तानी नागरिक के निर्देश पर भारतीय नकली मुद्रा भी सप्लाई की थी। एनआईए का कहना है कि नूरुद्दीन के फरार होने के कारण जो उसके खिलाफ जो मुकदमा रुक गया था, अब उसे फिर से शुरू किया जाएगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related