भारत के चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु स्थित इजरायली दूतावास में धमाके की साजिश रचने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नूरुद्दीन नाम के इस शख्स को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है।
नुरुद्दीन उर्फ रफी के ऊपर करीब 6,000 डॉलर (5 लाख रुपये) का इनाम घोषित था। एनआईए ने उसे कर्नाटक के मैसूर में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले साल अगस्त में जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।
NIA Arrests a Proclaimed Offender in Sri Lankan-Pak Espionage Case pic.twitter.com/Meb9Otvrpf
— NIA India (@NIA_India) May 15, 2024
चेन्नई स्थित एनआईए की विशेष अदालत में जब नूरुद्दीन पेश नहीं हुआ तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। एनआईए को उसके ठिकाने की तलाशी में मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव के अलावा एक ड्रोन भी मिला है।
नूरुद्दीन की गिरफ्तारी हैदराबाद में दर्ज आतंकी साजिश के मामले में हुई थी। उस पर आरोप है कि उसने श्रीलंकाई नागरिक मोहम्मद साकिर हुसैन और आमिर जुबैर सिद्दीकी के साथ मिलकर 2014 में चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु स्थित इजरायली दूतावास में विस्फोट की साजिश रची थी।
आरोप है कि नूरुद्दीन पाकिस्तानी और श्रीलंकाई नागरिकों को भारत की जासूसी करने में मदद कर रहा था। उसने पाकिस्तानी नागरिक के निर्देश पर भारतीय नकली मुद्रा भी सप्लाई की थी। एनआईए का कहना है कि नूरुद्दीन के फरार होने के कारण जो उसके खिलाफ जो मुकदमा रुक गया था, अब उसे फिर से शुरू किया जाएगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login