ADVERTISEMENTs

मल्टी टेलेंटेड आशना पटेल डेटाइम एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, जानें इन्हें

आशना ने टॉम हैंक्स, जेनिफर एनिस्टन और ड्वेन जॉनसन जैसी चर्चित हस्तियों के साथ कई रेड-कार्पेट इंटरव्यू भी किए हैं। टीवी और फिल्म के अलावा उन्होंने म्यूजिक में भी नाम कमाया है।

आशना को 'जस्टिस फॉर द पीपल विद जज मिलियन' के लिए नॉमिनेशन मिला है। / Images : provided

मुंबई में जन्मी आशना पटेल को 51वें डेटाइम एमी अवार्ड-2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है। आशना एक प्रतिष्ठित टीवी प्रोड्यूसर और मल्टी टेलेंटेड परफॉर्मर हैं। 

आशना को 'जस्टिस फॉर द पीपल विद जज मिलियन' में उनके योगदान के लिए लीगल-कोर्टरूम प्रोग्राम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। यह प्रोग्राम 7 जून को सीबीएस पर प्रसारित होने वाला है।



आशना ने दो साल से भी कम समय में नौ कोर्ट शो प्रोग्रामों के लिए 405 एपिसोड तैयार किए हैं। उनका करियर टेलीविजन, फिल्म, थिएटर और वॉयसओवर तक फैला है। उन्होंने एनबीसी, सीएनएन, डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स, ई! एंटरटेनमेंट और ट्रैवल चैनल आदि के साथ मिलकर किया किया है।

आशना ने एंटरटेनमेंट, फूड, लाइफस्टाइल, वेलनेस, फिटनेस और ट्रैवल से जुड़े कई प्रोग्राम होस्ट किए हैं। उनके काम अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, वर्जिन अमेरिका और एयर कनाडा जैसी कई एयरलाइंस के चैनलों पर दिखाए जा चुके हैं।

आशना ने टॉम हैंक्स, जेनिफर एनिस्टन और ड्वेन जॉनसन जैसी चर्चित हस्तियों के साथ कई रेड-कार्पेट इंटरव्यू भी किए हैं। वह कई चैरिटी कार्यक्रमों की संयोजक भी रही हैं। टीवी और फिल्म के अलावा आशना ने संगीत के क्षेत्र में भी नाम कमाया है। उन्होंने कनाडा के यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ एक पॉप एल्बम बनाई है। एनबीए और एमएलबी गेम्स में राष्ट्रगान पर परफॉर्म भी किया है।

वह गूगल और फेसबुक जैसी नामी कंपनियों के कई अधिकारियों की परफॉर्मेंस कोच रह चुकी हैं। साथ ही हेल्थ, वेलनेस, ब्यूटी और टेक्नोलोजी के कई ब्रांड की प्रवक्ता भी रही हैं। आशना ने वार्नर ब्रदर्स और डिज्नी के प्रोजेक्टों के लिए वॉयस-ओवर भी दिया है। फिलहाल वह बच्चों के लिए अपनी पहली किताब लिख रही हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related