एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन (AAHOA) ने आतिथ्य उद्योग में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए मिराज एस पटेल को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। AAHOA के 35 साल के इतिहास में मिराज की नियुक्ति इसलिए खास है क्योंकि वह सबसे युवा चेयरमैन हैं।
Let's give a round of applause for the dynamic Miraj Patel, the 2024-2025 AAHOA Chairman!
— AAHOA (@AAHOA) April 6, 2024
Miraj makes history as the youngest chair in AAHOA's prestigious legacy! #AAHOA #Leadership #Chairman #AAHOACON24 #Hotelier pic.twitter.com/A7glBP5tjd
MBA, CHO, CHIA मिराज पटेल की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति की घोषणा ऑरलैंडो में AAHOA कन्वेंशन एंड ट्रेड शो 2024 के दौरान की गई। कार्यक्रम में रिकॉर्ड संख्या में वेंडर्स शामिल हुए। समारोह में उपस्थित 6,500 से ज्यादा लोगों ने होटल मालिकों के सबसे प्रमुख संगठन के रूप में इसकी स्थिति को मजबूती प्रदान की।
AAHOA के चेयरमैन पद तक पहुंचने की मिराज पटेल की यात्रा आतिथ्य के क्षेत्र में उनकी गहरी भागीदारी का प्रमाण है। वह दूसरी पीढ़ी के होटल व्यवसायी हैं। छोटी उम्र में ही उन्होंने होटल उद्योग में कदम रख दिया था। परिवार के अपने होटल व्यवसाय ने उनकी प्रतिभा को निखारने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया।
होटल उद्योग के प्रति पैशन ने मिराज को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मियामी की जॉनसन एंड वेल्स यूनिवर्सिटी से एमबीए और होटल एंड लॉजिंग मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है।
AAHOA में मिराज की शुरुआत एक सदस्य के रूप में हुई थी। धीरे-धीरे तरक्की करते हुए मिराज पश्चिमी डिवीजन के यंग प्रोफेशनल डायरेक्टर के पद तक पहुंचे। उनके अनुभव और नए नजरिए को देखते हुए अब उन्हें चेयरमैन बनाने का फैसला किया गया है।
मिराज पटेल ने इस अवसर पर कहा कि AAHOA की अगुआई करने का अवसर मिलने पर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मैं उद्योग के सामने मौजूद कठिन चुनौतियों को आसान और स्पष्ट समाधानों के जरिए हल करने का प्रयास करेंगे। मैं अपना हर फैसला सदस्यों के हित को देखते हुए लूंगा।
मिराज पटेल अपने परोपकारी कार्यों और समुदाय से जुड़ाव के लिए भी चर्चित हैं। वह धर्मार्थ संगठनों और उद्योग संघों के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते रहे हैं। AAHOA के चेयरमैन के रूप में पटेल की नियुक्ति संगठन में इनोवेशन, समावेशिता और अटूट समर्पण के नए अध्याय की शुरुआत है।
AAHOA के बारे में बताएं तो यह दुनिया में होटल मालिकों का सबसे बडा संगठन है। इसके 20 हजार से ज्यादा सदस्य हैं। अमेरिका में 60 फीसदी से अधिक होटलों के मालिक इसके सदस्य हैं और देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक योगदान दे रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login