भारत की धर्मनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है और 17 अप्रैल को रामनवमी का उत्सव अभूतपूर्व उत्साह के साथ देशभर में मनाया गया। भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में 27 देशों के 80 अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) का एक समूह अगले सप्ताह 400 भक्तों के साथ अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेगा। दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. विजय जॉली इस समूह का नेतृत्व करेंगे।
आपको बता दें कि जॉली ने मंदिर के उद्घाटन के लिए एक विशेष पूजा का आयोजन किया था जिसमें 7 महाद्वीपों और 156 देशों का पवित्र जल एकत्र किया गया था और उससे श्रीराम की मूर्ति का जलाभिषेक किया गया था।
मीडिया से साझा जानकारी के अनुसार अनिवासी भारतीयों का दल 21 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेगा और शाम को सरयू घाट पर होने वाली आरती में शामिल होगा। इसके बाद सभी लोग भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए हनुमान गढ़ी की ओर प्रस्थान करेंगे।
अगले दिन यानी 22 अप्रैल को सभी लोग श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के साथ मंदिर में भगवान राम के दर्शन करेंगे। अनिवासी भारतीयों के इस दल के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संपर्क विभाग के प्रमुख राम लाल, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार विजेता तथा भारतीय मूल के व्यवसायी अशोक कुमार तिवारी भी रहेंगे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login