वैंकूवर इंटरनेशनल भांगड़ा सेलिब्रेशन सोसाइटी (VIBC) का वार्षिकोत्सव एक बार से सरे और वेंकूवर में धूम मचाने आ रहा है। दक्षिण एशियाई संगीत, कला एवं कल्याण की अपनी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध इस 5X फेस्ट का आयोजन 13 से 16 जून तक किया जाएगा।
इस 7वें वार्षिकोत्सव के दौरान स्टोरीटेलिंग, म्यूजिक, आर्ट, सेल्फ केयर और कन्वर्सेशन के कई सत्र होंगे। इस अवसर पर 5X आर्ट पार्टी, 5X ब्लॉक पार्टी, और सेल्फ-केयर संडे विद 5X जैसे सिग्नेचर इवेंट्स भी होंगे।
इवेंट की वेबसाइट के अनुसार, हर साल 5X आर्ट पार्टी के टिकट पहले ही बिक जाते हैं। इस साल की आर्ट पार्टी 14 जून को ब्यूमोंट स्टूडियो में आयोजित होगी। इस दौरान लोगों को कला, संगीत के अलावा उभरते कलाकारों का हुनर देखने और उनसे मिलने का भी मौका मिलेगा।
आर्ट पार्टी का संचालन सरे स्थित क्वीर फ्लोरल डिजाइनर और फिल्ममेकर रितेश मतलानी द्वारा किया जा रहा है। मध्य पूर्व में जन्मे मतलानी की परवरिश भारतीय परिवेश में हुई है।
मतलानी की कहानियों में जो चीज सबसे लुभाती है, वह है कि विदेश में विभिन्न संस्कृतियां किस तरह से सांस्कृतिक समायोजन के जरिए अपनी जगह बनाती हैं। एक फिल्म निर्माता के रूप में उनका काम क्वीर पौराणिक कथाओं, समलैंगिक पहचान, दबी हुई पीड़ा, दक्षिण एशियाई प्रवासियों और इमिग्रेशन पर आधारित है।
5X ब्लॉक पार्टी का आयोजन 15 जून को सरे सिविक प्लाजा में किया जाएगा, जहां लाइव संगीत के अलावा कलात्मक अनुकृतियों, खान-पान एवं कपड़ों की खरीदारी का भी लुत्फ लिया जा सकेगा। इस कार्यक्रम की मेजबानी ज्योति और कृपान ढिल्लों करेंगे। आम लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। कुछ चुनिंदा लोगों को 5X फेस्ट का ऑल एक्सेस वीआईपी पास जीतने का भी मौका मिलेगा।
5X फेस्ट 16 जून को होगा। यह सेल्फ-केयर संडे पर फोकस रहेगा। आधे दिन के इस कार्यक्रम में श्वास, ध्यान, जर्नलिंग और मूवमेंट वर्कशॉप के कई आयोजन होंगे। कार्यक्रम का समापन दक्षिण एशियाई डिजिटल इन्फ्लूएंसर्स गुरनाज संधू, ज्योति के और प्रिया सिद्धू के साथ फायरसाइड चैट से होगा। इसकी होस्ट सुमन कंडोला होंगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login