ADVERTISEMENTs

भारतवंशी रेस्तरां संचालक पर 7 साल का बैन, किया था ये काम

इकबाल हुसैन यूके में हर्टफोर्टशायर के स्टैनस्टेड एबॉट्स में द टेस्ट ऑफ राज के नाम से रेस्तरां चलाते थे। साल 2020 में इमिग्रेशन एन्फोर्समेंट अधिकारियों ने उनके रेस्तरां पर छापा मारा था।

इकबाल जून 2014 से ‘टेंडर लव लिमिटेड’ कंपनी के इकलौते निदेशक थे। / Photo: The taste of Raj

युनाइटेड किंगडम (यूके) में एक भारतवंशी रेस्तरां संचालक पर सात साल का प्रतिबंध लगाया गया है। 51 वर्षीय इकबाल हुसैन पर ये कार्रवाई बांग्लादेश मूल के तीन कामगारों को अवैध रूप से अपने रेस्तरां में नौकरी देने के आरोप में की गई है। 

इकबाल हर्टफोर्टशायर के स्टैनस्टेड एबॉट्स में द टेस्ट ऑफ राज के नाम से रेस्तरां चलाते थे। साल 2020 में इमिग्रेशन एन्फोर्समेंट अधिकारियों ने उनके रेस्तरां पर छापा मारा था। छानबीन से पता चला था कि इकबाल ने तीन कर्मचारियों को नियमों के खिलाफ जाकर अलग अलग समय के लिए अपने यहां नौकरी पर रखा था। 

इकबाल हुसैन ने इन लोगों को नौकरी पर रखने से पहले ये जांच तक नहीं की थी कि उनके पास नौकरी करने का अधिकार है या नहीं। इस तरह उन्होंने इमिग्रेशन, एसाइलम और नेशनैलिटी एक्ट 2006 का उल्लंघन किया था। 

इकबाल जून 2014 से ‘टेंडर लव लिमिटेड’ कंपनी के इकलौते निदेशक थे। इन्सॉल्वेंसी सर्विस के चीफ इन्वेस्टिगेटर केविन रीड का कहना है कि इकबाल ने ऐसी हरकत की है, जो कानून और कंपनी निदेशकों से अपेक्षित मानकों का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने बांग्लादेश मूल के लोगों को नौकरी पर रखने से पहले उनके दस्तावेज तक नहीं देखे थे।

इमिग्रेशन प्रवर्तन के होम ऑफिस की अधिकारी सूरन पदियाची ने कहा कि अवैध रूप से काम करने वाले लोग ईमानदार श्रमिकों की नौकरियां छीन रहे हैं, कमजोर लोगों को जोखिम में डालते हैं और सरकार को धोखा देते हैं। 

इस मामले पर इकबाल हुसैन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अगले सात साल तक किसी कंपनी के निदेशक के तौर पर काम करने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान वह अदालत के आदेश के बिना न तो कोई कंपनी बना सकेंगे, न ही किसी कंपनी के मैनेजमेंट में कोई पद संभाल सकेंगे और न ही उसका प्रचार कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 16 फरवरी से लागू हो गया है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related