ADVERTISEMENTs

मुक्तसर का 24 वर्षीय जशनप्रीत कनाडा पुलिस में बन गया जेल अधिकारी

जशनप्रीत के पिता कौर सिंह बराड़ ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरा बेटा मेरे पदचिन्हों पर चल रहा है। मैंने पंजाब पुलिस में वर्ष 1992 में बतौर कांस्टेबल अपनी नौकरी की शुरुआत की थी और मैं एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुआ।

Image : Social Media /

उत्तर भारतीय राज्य पंजाब के मुक्तसर का एक 24 वर्षीय युवा जशनप्रीत कनाडा के वैंकूवर में जेल (सुधार) अधिकारी बन गया है। जशनप्रीत के पिता मुक्तसर पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सुधार अधिकारी के पद पर जशनप्रीत कामकाज, भोजन और मनोरंजन अवधि के दौरान कैदियों की निगरानी करता है।

जशनप्रीत सिंह बराड़ अगस्त 2017 में स्टडी वीजा पर मेपल देश गए थे। वह यहां भाई मस्तान सिंह पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र थे। कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जशनप्रीत ने एक शराब की दुकान में सुरक्षा अधिकारी और एक कार्यकारी के रूप में कुछ समय के लिए काम किया था।

जशनप्रीत के पिता कौर सिंह बराड़ ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरा बेटा मेरे पदचिन्हों पर चल रहा है। मैंने पंजाब पुलिस में वर्ष 1992 में बतौर कांस्टेबल अपनी नौकरी की शुरुआत की थी और मैं एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुआ।

कौर सिंह ने खुशी के साथ बताया कि मेरे बेटे ने आज ही (2 जनवरी) कनाडा पुलिस कार्यालय में सुधार अधिकारी के रूप में नौकरी शुरू की है। मेरी बेटी भी कनाडा में ही रहती है और वह एक प्राइवेट डेंटिस्ट के रूप में काम करती है। मेरे दोनों ही बच्चे पढाई-लिखाई में अच्छे थे।

कौर सिंह ने बताया कि हम पंजाब में कोटली संघार गांव के एक कृषक परिवार से हैं। हममें से किसी को भी पहले विदेश में सरकारी नौकरी नहीं मिली थी। लेकिन अब मेरे बेटे ने कनाडा पुलिस में नौकरी पा ली है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related