अमेरिका में भारतीय या भारतीय मूल के छात्र-छात्राओं के गायब होने या मारे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले हफ्ते से एक 23 साल की भारतीय छात्रा लापता है। पुलिस ने उसे ढूंढने में जनता की मदद मांगी है। पुलिस का कहना है कि कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (CSUSB) की छात्रा नितीशा कंडुला 28 मई से लापता हैं।
CSUSB के पुलिस प्रमुख जॉन गुटिरेज ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नितीशा कंडुला को आखिरी बार लॉस एंजिल्स में देखा गया था। 30 मई को उनके लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने एक्स पर लिखा था, '#MissingPersonAlert: कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो पुलिस अपने #LAPD सहयोगियों के साथ मिलकर @CSUSBNews नितीशा कंडुला के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से (909) 537-5165 पर संपर्क करने के लिए कह रही है।'
पुलिस ने एक लिखित बयान में कहा कि नितीशा 5 फीट 6 इंच लंबी और लगभग 160 पाउंड (72.5 किलो) वजन की है। उनके बाल काले और आंखें काली हैं। बयान के अनुसार, वह संभवतः एक 2021 टोयोटा कोरोला चला रही थी, जिसका कैलिफोर्निया लाइसेंस प्लेट था, जिसका रंग अज्ञात है।
पुलिस ने कहा कि अनुरोध है कि यदि किसी को उनके बारे में कोई जानकारी है तो वे (909) 538-7777 पर CSUSB पुलिस विभाग या (213) 485-2582 पर LAPD के दक्षिण-पश्चिम प्रभाग से संपर्क करें।
बता दें कि पिछले महीने 26 वर्षीय भारतीय छात्र रूपेश चंद्र शिकागो में लापता हो गए थे। इससे पहले अप्रैल में, मार्च से लापता एक 25 साल के भारतीय छात्र अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में मृत पाए गए थे। इसी साल मार्च महीने में भारत के एक 34 वर्षीय शास्त्रीय नर्तक अमरनाथ घोष की सेंट लुईस, मिसौरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 23 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ 5 फरवरी को इंडियाना के एक प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में मृत पाए गए थे। 2 फरवरी को 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कार्यकारी विवेक तनेजा को वॉशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुए हमले में जानलेवा चोटें आईं थीं। जनवरी में 18 वर्षीय अकुल धवन इलियोनिस यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग के बाहर मृत पाए गए थे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login