अमेरिकी कांग्रेस में फिर से निर्वाचन के लिए चुनाव मैदान में उतरे भारतीय मूल के कांग्रेसमैन श्री थानेदार को 13वें कांग्रेसी जिले की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे आगामी 6 अगस्त को होने वाले प्राइमरी इलेक्शन से पहले श्री थानेदार के अभियान को बड़ी मजबूती मिलेगी।
कांग्रेसमैन की तरफ से एक्स पर शेयर किए गए पत्र में 13वें कांग्रेसी जिले की डेमोक्रेटिक पार्टी संगठन के अध्यक्ष जोनाथन सी. किनलोच ने कहा कि 6 अगस्त को होने वाले प्राइमरी इलेक्शन को देखते हुए हमने श्री थानेदार का समर्थन करने का फैसला किया है। हमारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ता और नेता इस अभियान में श्री थानेदार के साथ हैं।
13th Congressional District Democratic Party endorses Congressman Shri Thanedar. pic.twitter.com/YGjbfwsvqa
— Shri Thanedar (@ShriThanedar) June 6, 2024
वेन के काउंटी कमिश्नर किनलोच ने आगे कहा कि हमने श्री थानेदार को यह समर्थन देने का फैसला उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए लिया है। उन्होंने जिले के कम्युनिटी प्रोजेक्टों को लिए 15 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम जुटाई है, 33 हजार से ज्यादा ईमेल्स का जवाब दिया है, 16 से अधिक कानूनों को स्पॉन्सर किया है, 394 विधेयकों को को-स्पॉन्सर किया है। इसके अलावा महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावशाली पत्र भी लिखे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि श्री थानेदार ने जिले के लिए समर्पण भाव से सेवाएं दी हैं। यहां के लोगों की काफी मदद की है। वह लगातार लोगों से संपर्क बनाकर रखते हैं। इसी वजह से हमने उनके दूसरे कार्यकाल में समर्थन करने का फैसला किया है।
श्री थानेदार ने प्रतिक्रिया में कहा कि इस समर्थन के लिए मैं 13वें कांग्रेसी जिले की डेमोक्रेटिक पार्टी का आभारी हूं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि मैं जिले की तरक्की के लिए काम करता रहूंगा और ज्यादा से ज्यादा फंड लेकर आऊंगा। सोशल सिक्योरिटी चेक, आईआरएस रिफंड, बुजुर्गों को मिलने वाले लाभों और अन्य कार्यों से जुड़ी लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता रहूंगा।
कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने आगे कहा कि स्मॉल बिजनेस कमिटी के सदस्य के नाते मेरा फोकस एसबीए सेवाओं को स्ट्रीमलाइन करना और आंत्रप्रेन्योर्स के लिए धन जुटाने में मदद करना है। मैं इस कार्य को आगे भी करता रहूंगा।
बता दें कि 13वें कांग्रेसी जिले का डेमोक्रेटिक पार्टी संगठन मिशिगन डेमोक्रेटिक पार्टी का हिस्सा है और यह वेन काउंटी के तहत आता है। यहां पर 20 समुदायों के सात लाख 75 हजार से ज्यादा सदस्य रहते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login